उत्तराखंडराजनीति

आप ने निकाई चुनाव को लेकर शुरू की तैयारिया, कमेटी गठित

देहरादून । आम आदमी निकाई चुनाव के लिए तराई शुरू कर दी है इसी क्रम मे निकाय ने प्रत्यािशयो के चयन के लिए कमटी का गठन की दिया है उत्तराखंड मे अक्टूबर-नवंबर 2023 मे संभावित नगर निगम, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के चुनाव मे मजबूती से भागीदारी करने तथा बेहतर परिणाम हासिल करने के उदेश्य से आम आदमी पार्टी  द्वारा गंभीर विचार विमर्श के उपरान्त एक निकाय चुनाव की  प्रदेश स्तरीय सर्च कमेटी गठित की गई है।  इस कमेटी मे  को कमेटी में शामिल किया गया है।
मीडिया को निकाय चुनाव स्क्रूटनी  समिति की सूची जारी करते हुए पार्टी के प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं देहरादून नगर निगम के दो बार के पार्षद डॉ आर० पी० रतूडी को समिति के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी देने के साथ पार्टी के वरिष्ट नेतागण अशोक कुमार सेमवाल, सुधा पटवाल एवं सी० पी० सिंह को समिति का सदस्य नामित किया गया है।  कमिटी के पदाधिकारियों से अपेक्षा की जाती है सभी संगठनात्मक जिलों मे जिला स्तरीय सर्च कमिटीयों का गठन करवाकर प्रदेश के तीनों स्तर के निकायों मे चुनावी तैयारियां अभी से प्रारंभ करते हुए इन चुनावों में आम आदमी पार्टी को मजबूत स्थिति दर्ज कराएंगे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button