देहरादून । ना कोई बंगाल में सीबीआई जांच मांग रहा था ,ना कोई दिल्ली में सीबीआई जांच मांग रहा है, जबकि उत्तराखंड मे तो युवाओं के साथ हर वर्ग के लोग चिल्ला- चिल्ला कर इस भर्ती घोटाले की #CBI से जाँच की मांग कर रहे है। uksssc पेपर लीक में लिप्त हाकम सिंह का रिश्ता उत्तराखंड भाजपा के कई नेताओं के साथ उजागर हो रहा है आरोपी करोड़ों की कमाई करके भाजपा के कौन से बड़े नेताओं को रकम पहुंचाता था इसकी जांच होनी जरूरी है? बिना संरक्षण के कोई इतनी बढ़ी वारदात को अंजाम नहीं दे सकता।
सरकार अगर बेरोजगार युवाओं के साथ हुई इस धोखाधड़ी पर पारदर्शी तरीके से सख्त है तो जल्द से जल्द 2014 के बाद हुई सभी भर्तियों की CBI से जाँच कराकर मामले मे संलिप्त सभी दोषियों को सख्त से सख्त सजा दे, ताकि आने वाले समय मे ये कार्यवाही किसी भी नकल माफिया के लिए नजीर बन जाए।