उत्तराखंड

यहां भारत स्कॉउट/गाइड का एडवांस कोर्स का शुभारंभ

“भोपाला पानी देहरादून, में स्कॉउट एवं गाइड के एडवांस कोर्स का सात दिवसीय डे और नाइट का प्रशिक्षण ” दिनाक _23/09/2024 से भारत स्कॉउट/गाइड का एडवांस कोर्स का शुभारंभ किए गया जिसमे गढ़वाल मंडल से 64 प्रतिभागी इस में प्रशिक्षण ले रहे हैं। इस प्रशिक्षण में सम्पन्न कराने में निम्न सम्मनित सदस्य श्री रवीन्द्र मोहन काला प्रदेशिक सचिव,एल0ओ0सी0(मुख्य प्रशिक्षक), इब्ने हसन ,सोमनाथ पोस्ती, श्रीमती अंजलि चंदोला एल0ओ0सी0गाइड (मुख्य प्रशिक्षण) श्रीमाती कल्पना धामी, श्रीमती शांति रतूड़ी, श्रीमती शोभा गोपाल के द्वारा इस प्रशिक्षण का विधिवत शुभारंभ 23/09/2024 को प्रादेशिक कैंमपिग कार्यलय भोपाल पानी देहरादून में किया जा रहा है

इस बीच हमारे कोर्ष संचालक श्री रवीन्द्र मोहन कला एवं श्रीमती अंजलि चंदोला गाइड शिविर संचालक ने सभी प्रशिक्षक के संचालन के नियम , लॉग बुक, शिविर के नियम इत्यादि की जानकारी दि गई। प्रदेशिक सचिव रवीन्द्र मोहन काला द्वारा सभी को एडवांस कोर्स के सफल संचालन के लिए दिशा निर्देश देते हुऐ गाइड लाइन का पालन करना व शिविर के नियमों आदि के बारे मे स विस्तार से चर्चा की गई।

जनपद टिहरी के स्काउट गाइड के मीडिया प्रभारी और ब्लॉक सचिव जौनपुर के मदन मोहन सेमवाल जो की इस में एडवांस का प्रशिक्षण ले रहे है उनके साथ जौनपुर ब्लॉक के कोषाध्यक्ष श्री प्यारे लाल बडोनी, नवीन कुमार भारती रा00का0मरोड़ा सकलाना, बीर सिंह रा0इ0का0नैंनबाग, कर्म चंद रावत रा0इ0का0म्याणी श्रीमती सोनिया रा0इ0का0धनोल्टी , हुक्म सिंह तोमर रा0इ0का0रोतुकीबेली, आदि। इस प्रशिक्षण में स्काउट की अनेक गतिविधियों जैसे, रस्सी से गांठें, प्राथमिक चिकित्सा,स्कूल मे छात्र की यू0आई0डी0, अनेक तरह के प्रशिक्षण दिया जा रहा है और रात्रि मे सभी मिलकर कैंप फायर भी प्रतिदिन किया जाता है जो की बहुत ही सराहनीय होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button