उत्तराखंडराजनीति

जनसमस्याओं के निस्तारण में तत्पर रहें सभी कर्मचारी:शक्ति लाल शाह

घनसाली
प्रदेश में पुनः बीजेपी सरकार आने बाद जहां एक तरफ़ सीएम धामी ताबड़तोड़ फैसले ले रहें हैं और नौकरशाही को काबू करने की कोशिश कर रहे हैं वहीं घनसाली से दूसरी बार निर्वाचित होने पर घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह भी तेज बैटिंग करते दिख रहें हैं।
     विधायक शक्ति लाल शाह जब से दूसरी बार विधायक बने तब से लगातार गांव-गांव जाकर जनसमस्याओं को सुन रहे हैं। कुछ समस्याओं का निराकरण जमीनी स्तर पर ही कर रहे हैं जबकि विभागीय समस्याओं के उक्त विभागों को निर्देशित करते हुए तुरंत हल करने को बोल रहे हैं।
हाल ही में क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह ने जब क्षेत्रीय भ्रमण किया तो प्रदेश के सबसे बड़े विकास खंड भिलंगना के अधिकारियों और कर्मचारियों को लेकर जनता के बीच काफी नाराज़गी देखने को मिली । जिसने जनता ने शिकायत करते हुए कहा कि भिलंगना विकास खंड के अधिकांश अधिकारी और कर्मचारी नदारद रहने के कारण प्रतिनिधियों के विकास कार्यों और आम जनमानस के कार्य समय पर नहीं हो पाते हैं।
विधायक शक्ति लाल शाह ने सक्त हिदायत देते हुए कहा कि जनसमस्याओं को मध्यनजर रखते हुए सभी ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारी प्रत्येक महा के प्रथम और चतुर्थ शनिवार को विकासखंड मुख्यालय में बैठकर आम जनता की समस्याओं का निराकरण करेंगे और सभी विकासखंड मुख्यालय में कार्यरत कर्मचारी और अधिकारी कार्यालय दिवस के दिन प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक विकास खंड मुख्यालय में बैठकर कार्यों का संपादन करना सुनिश्चित करें। विधायक शक्ति लाल शाह ने हिदायत देते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति लापरवाही या अनुपस्थिति पाया जाता है तो उक्त व्यक्ति पर अनुशासन कार्यवाही अमल में लाई जाएगी जिसकी जिम्मेदारी उक्त व्यक्ति की होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button