
लंबगाव। रविवार रात को लबगांव बाजार में अंकिता भंडारी को न्याय दो उसके हत्यारो को फांसी दो के समर्थन में कैंडल मार्च निकाला गया व्यापार मंडल की अध्यक्ष श्री युदवीर सिंह राणा राज्य आंदोलनकारी देवी सिंह पवार के नेतृत्व में समस्त व्यापारी गण एकजुट होकर के सरकार से मांग की है की जल्दी से जल्दी इन जल्लादों को फांसी दिया जाए कैंडल मार्च में कैलाश पवार जयवीर बिष्ट राजेश बिष्ट मनोज पवार सतीश रागढ़ आशीर्वाद रावत सूरज राणा महावीर नेगी अर्जुन बिष्ट प्रमोद पवार कुलदीप कलुड़ा सौरभ नाई विजय रावत विक्रम रावत देवेंद्र बिष्ट शिवा कुकरेती बसंत सिंह चौहानआदि बड़ी संख्या में व्यापारी बंधु एकजुट होकर के अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के समर्थन में कैंडल मार्च में साथ दिया।