दिनांक 08/3/2022 को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में प्रभव साहित्य/संगीत मंच जोशियाडा़ उत्तरकाशी के द्वारा काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया तथा समता भारत ज्ञान विज्ञान समिति के द्वारा प्रकाशित वार्षिक स्मारिका हमारा कारवां,का विमोचन किया गया और श्रीमती आनंदी नौटियाल द्वारा रचित आनन्द धारा,और पुस्तक का भी विमोचन किया गया ।
महिला दिवस के अवसर पर श्रीमती प्रभावती गौड़, श्रीमती चंचल गुंबर श्रीमती हर्षा रावत श्रीमती गीता गैरोला, श्रीमती आनंदी नौटियाल को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री सुमन रावत जी ,रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष श्री माधव जोशी , दिनेश गौड़ साधना जोशी , डॉ मीना नेगी
कल्पना असवाल,सरिता भण्डारी, डॉ 0अजु सेमवाल, कल्पना ठाकुर,,कु0गंगा किरन वत्रा आकांक्षा वर्षा शशि कुलवंती नरेन्द्र जोशी आदि सभी लोगों ने सभा में उपस्थित रहे।