जनपद देहरादून के जौनसार क्षेत्र में नवंबर 2004 से स्थापित श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता ने विगत तीन वर्षों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। बुधवार 9 मार्च को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर केएल तलवाड़ ने तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा किया। इस मौके पर महाविद्यालय परिवार ने उन्हें शुभकामनाएं दी
। उल्लेखनीय है कि इन तीन वर्षों में प्राचार्य ने पूर्ण मनोयोग से महाविद्यालय को आगे बढ़ाने के विशेष प्रयास किये। महाविद्यालय पत्रिका ‘सृजन’, ई-न्यूज लैटर ‘प्रतिबिंब’, कोरोनाकाल में विद्यार्थियों के लिए वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की पुस्तक रचना,स्व•साईं दास तलवाड़ मेधावी छात्रवृत्ति कार्य छात्रहित से जुड़े रहे।
विकास कार्यों में कंप्यूटर लैब की स्थापना,खेल मैदान, विज्ञान संकाय भवन और परिसर में सी•सी• रोड ने महाविद्यालय के स्तर को बढ़ाने का कार्य किया। वर्तमान सत्र में बी•एस-सी• की कक्षाओं का संचालन भी एक विशेष उपलब्धि रही।
शिक्षा और संस्था के प्रति उनके इस समर्पण के लिए हर्ड्स संस्था ने उन्हें स्पर्श गंगा श्री पुरस्कार 2021 से भी नवाजा। प्राचार्य प्रो• तलवाड़ के अनुसार महाविद्यालय के लिए एक मल्टीपरपज हाल स्वीकृत हो चुका है और कार्यदायी संस्था द्वारा डीपीआर तैयार की जा रही है। चकराता में कम छात्र संख्या पर उन्होंने चिंता भी जताई।