यूथ

411 पदों पर होगी नियुक्तियां

प्रयागराज। आपको कंप्यूटर का नौलेज है तो यह खबर आपके लिए ही है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में ग्रेजुएट युवाओं के लिए कंप्यूटर नॉलेज रखने वाले उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी निकाली है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिव्यू ऑफिसर , असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर और कंप्यूटर असिस्टेंट के 411 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। इनमें आरओ के 46,एआरओ 350 और कंप्यूटर असिस्टेंट के 15 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। उम्मीदवार को इसके लिए आधिकारिक पोर्टल https://recruitment.nta.nic.in/WebInfoAllahbadHC/Page पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर है।

आवेदक समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के दोनों पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं और प्रत्येक पद के लिए अलग से आवश्यक शुल्क का भुगतान करना होगा। हालांकि कंप्यूटर असिस्टेंट के पद के लिए उम्मीदवार एक अलग आवेदन पत्र में आवेदन कर सकते हैं और उन्हें आवश्यक शुल्क का भुगतान करना होगा।

एजुकेशन क्वालिफिकेशन और आयु सीमा

इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ग्रेजुएट होने के साथ-साथ कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए। वहीं सभी कंप्यूटर सहायक पद के लिए आयु सीमा 1 जुलाई 2021 को 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा अन्य पदों के लिए 21-35 वर्ष होनी चाहिए। इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। वहीं इस पद से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

सीबीटी मोड में होगी परीक्षा

एनटीए की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट और कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। वहीं परीक्षा की तिथि, समय और स्थान के बारे में जानकारी उम्मीदवारों को केवल ऑनलाइन एडमिट कार्ड के माध्यम से दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button