देहरादून। आप फ्री में मोटर मैकेनिक का काम सीखना चाहते हैं तो यह आपके लिए ही है। उत्तराखंड एक खोज अपना पहाड़ी टैलेंट टीम इस दिशा में काम कर रही है।
उत्तराखंड एक खोज अपना पहाड़ी टैलेंट टीम के कृष्णा जीपीएस रावत के अनुसार
जो कोई भाई-बहिन मोटर मैकेनिक का काम सीखना चाहता है, वे उनसे संपर्क करें। आपको फ्री काम सिखाया जाएगा। उनका कहना है कि उत्तराखंड एक खोज अपना पहाड़ी टैलेंट टीम कोशिश कर रही है कि उत्तराखंड के नौजवान अपना ब्यवसाय करें। जो काम बाहर का आदमी आकार उत्तराखंड में करता है, उसे हम क्यों नहीं कर सकते हैं।
इसलिए जो भाई बहिन मोटर मैकेनिक, सैलून, सिलाई कढ़ाई का काम सीखना चाहता है,वह जरूर संपर्क करें। जिंदगी में आगे बढने का अच्छा समय और मौका कभी कभी ही मिलता है।
इसके लिए संपर्क करें – 9268225571