
द हंस फाउंण्डेशन द्वारा शमन परियाेजना के अन्तर्गत लंबगांव बाजार मे वनाग्नि सुरक्षा रैली निकाली गयी तथा वन हमारी अमूल्य धराेहर जैसे नाराे के साथ आम जन समुदाय काे वनाें काे आग से बचाने के लिए जागरूक किया गया शुक्रवार काे द हंस फाउंडेशन द्वारा राइका लंबगांव के छाञ छाञाआें , वन विभाग की टीम एंव आम नागरिकाें के साथ मिलकर नाैघर से लंबगांव बाजार हाेते हुये पुलिस थाना लंबगांव तक वनाग्नि सुरक्षा रैली निकलकर लाेगाें काे वनाें काे आग से बचाने के लिए जागरूक किया गया तथा वनाें काे आग से बचाने की अपील की गयी इस माैके पर शमन परियाेजना के समन्वयक रजनीश रावत ने कहा कि द हंस फाउंडेशन पूरे प्रदेश मे वनाें के बेहतर प्रबंधन एंव हर वर्ष जंगलाें मे लगने वाली आग से वनाें काे बचाने के लिए गांव गांव एंव शहर शहर तक विभिन्न प्रकार की गतिविधियाें के माध्यम से कार्य कर रही है उन्हाेने कहा कि वर्तमान समय मे फाउंडेशन विकासखंड प्रतापनगर , जाखणीधार, जाैनपुर, यमकेश्वर एंव द्वारीखाल के 500 गांवाें मे कार्य कर रही है आैर प्रत्येक गांव मे 6 फायर फाईटर का चुनाव कर रही है जाे वन विभाग की टीम के साथ मिलकर वनाें काे आग से बचाने एंव सुरक्षा के लिए कार्य करेंगे उन्हाेने कहा कि जाे फायर फाईटर गांव मे वनाें की सुरक्षा ,वनाें काे आग से बचाने एंव वनाें के बेहतर प्रबंधन मे अग्रणी कार्य करेंगे उन्हेे फाउंडेशन द्वारा पुरूषकृत भी किया जायेगा जन जागरूकता रैली मे प्रधानाचार्य विजयपाल रावत, पुरूषाेत्तम थलवाल, राेहित, याेगेश, दिनेश रावत, मनीष राणा, धनराज, वनवकर्मी शिव सिह थलवाल , रमेश सिह , दीपक आदि शामिल थे