उत्तरकाशी । देशव्यापी “भारत जोड़ो यात्रा” के समर्थन मे कल उत्तरकाशी के गंगोत्री धाम से पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा माँ गंगा के जल कलश को लेकर यात्रा की शुरुआत की गयी। जिस उपरांत आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा माँ गंगा के जल कलश को पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के माध्यम से राहुल गांधी के नेतृत्व मे जारी “भारत जोड़ों यात्रियों” के सुपुर्द करने हेतु श्री काशी विश्वनाथ मंदिर उत्तरकाशी से रवाना किया गया।
इस दौरान देश की एकता व अखंडता के संदेश के साथ भारत यात्रियों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना हेतु इस जलकलश को देहरादून हेतु प्रस्थान किया गया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष जगमोहन रावत, ब्लॉक अध्यक्ष कमल सिंह, दिनेश चौहान, शहर अध्यक्ष दिनेश गौड़, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नत्थी लाल शाह सहित कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।