विधानसभा प्रतापनगर मे कांग्रेस प्रत्याशी बिक्रम नेगी का कुनबा दिनाें दिन बढता जा रहा है चुनाव प्रचार के दाैरान बिक्रम नेगी की कार्यकुशलता एंव उनके द्वारा पूर्ववर्ती सरकार के दाैरान प्रतापनगर क्षेञ काे आेबीसी क्षेञ घाेषित करने सहित अन्य शिक्षा ,स्वास्थ्य ,एंव सडक निर्माण के बेहतर कार्याें से प्रभावित हाेकर गांव गांव से सैकडाें लाेगाें का भाजपा छाेड कांग्रेस मे शामिल हाेने का तांता लगा हुआ है प्रतिदिन सैकडाें की संख्या मे भाजपा छाेड कांग्रेस मे शामिल हाे रहे लाेगाें ने इस बार बिक्रम नेगी के हाथाें मे क्षेञ की बागडाेर साैपने का संकल्प लिया है गुरूवार काे पूर्व विधायक बिक्रम नेगी ने बिजपुर ,रावतगांव, ल्वारखा ,पनियाला ,नाग ,गैरी , भैंतला ,राैणिया , पाेखरियालगांव ,आेनालगांव,जेबाला आदि गांवाें मे चुनाव प्रचार किया आैर सभी पार्टी कार्यकर्ताआें सहित मतदाताआें से कांग्रेस काे वाेट देने का आहवान किया चुनाव प्रचार के दाैरान पूर्व विधायक बिक्रम सिह नेगी ने कहा कि भाजपा शासनकाल से प्रतापनगर का विकास चाैपट हाे रखा है भाजपा ने हमेशा जनता से झूटे वादे किये आैर प्रदेश की जनता के साथ छल कपट करके सत्ता हथियाने का काम किया है जिसका खामियाजा काेराेना काल से अब सडकाे पर घूम रहे हमारे प्रदेश के प्रशिक्षित बेराेजगार , हाेटलियर नाैजवान, किसान एंव मंहगाई से ञस्त जनता भुगत रही है परंतु जनता अब भाजपा के झूटे झुमलाें पर भराेसा करके वाेट के रूप मे भाजपा काे जबाब देगी उन्हाेने भ्रमण के दाैरान जनता काे विश्वास दिलाया कि कांग्रेस सत्ता मे आते ही क्षेञ के ठप्प पडे विकास कार्याें काे शुरू करने, गरीब परिवाराें की मदद करने , बेराेजगाराें काे स्वराेजगार उपलब्ध कराने एंन आम जनमानस की समस्याआें का त्वरित गति से समाधान करने का कार्य करेगी चुनाव प्रचार के दाैरान श्री नेगी के साथ ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सब्बल सिह राणा, रूकम चंद रमाेला, शूरवीर भंडारी, रमेश बगियाल, विजय रांगड प्रवीण पंवार, मनीष कुकरेती, मनभावन बगियाल, जगदीश साेनी, माेहन लाल, लक्ष्मण सिह, जसबीर कंडियाल, आदि लाेग माैजूद थे