टिहरी। टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक आने के बाद देश के खिलाड़ियों का जोश दोगुना हो गया है। इस बार एक कुक के बेटे ने एशियन यूथ एवं जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्डन पंच जड़ दिया है।
भारतीय मुक्केबाज रोहित चमोली (48 किग्रा) और भरत जून (81 किग्रा से अधिक) ने दुबई में खेली जा रही एशियाई जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप में इतवार को स्वर्ण पदक जीते | रोहित ने कड़े फाइनल मुकाबले में मंगोलिया के ओटगोनबयार तुवशिंजया को 3-2 से हराया जबकि जून ने कजाखस्तान के यरदोस शारिपबेक को 5-0 से शिकस्त दी| चंडीगढ़ के रोहित ने इस प्रतिष्ठित महाद्वीपीय प्रतियोगिता में अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखते हुए जूनियर लड़कों के 48 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में सतर्क शुरुआत करने के बाद सटीक आक्रमण से करीबी मुकाबले में अपने मंगोलियाई प्रतिद्वंद्वी पर बढ़त हासिल की जिससे वह स्वर्ण पदक हासिल करने में कामयाब रहे. जून को दूसरी तरफ अपने प्रतिद्वंद्वी को हराने में कोई दिक्कत नहीं हुई.
महामारी के कारण लगभग दो वर्षों के अंतराल के बाद आयोजित की जा रही इस चैंपियनशिप ने एशियाई स्तर पर होनहार युवा प्रतिभाओं को बहुत आवश्यक प्रतिस्पर्धी माहौल प्रदान किया है. यह पहली बार है कि दोनों आयु वर्ग-जूनियर और युवा-चैम्पियनशिप एक साथ आयोजित की जा रही है|
वहीं रोहित की इस सफलता से गांव गली और क्षेत्र वाले काफी खुश दिख रहे हैं। आपको बता दें रोहित चमोली टिहरी जनपद और विधानसभा के पलाम गांव के रहने वाले है। फिलहाल वह चंडीगढ़ में रहते हैं। रोहित के पिताजी चंडीगढ़ के ही एक होटल में कुक का काम करते हैं । रोहित के पिता का कहना है कि हम सब रोहित की इस सफलता से काफी खुश हैं । ये खुशी रोहित की मेहनत की सफलता की खुशी है।
वहीं रोहित के गांव में भी काफी खुशी का महौल है
ग्रामीण कुलानंद चमोली का कहना है कहना है कि जब से गांव वालों को रोहित की इस सफलता का समाचार मिला तब से पूरे गांव में जश्न का महौल है। ग्रामीणों के कहा कि हम दुआ करते हैं कि रोहित जल्द भारत की मुख्य टीम का हिस्सा बने और देश को गोल्ड दिलाए।
वहीं रोहित चमोली की इस सफलता पर टिहरी विधानसभा के क्षेत्रिया विधायक डॉ धन सिंह नेगी ने रोहित चमोली को और पूरी जूनियर टीम को बधाई दी और विधायक नेगी ने कहा की ये सफलता पूरे देश प्रदेश और टिहरी विधानसभा को गौरवान्वित करने वाली बात है। डॉ धन सिंह नेगी ने कहा की रोहित का स्वदेश आने पर जोरदार स्वागत किया जाएगा उनको पुरुस्कृत भी किया जाएगा।