अल्मोड़ा। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अल्मोड़ा ने वरिष्ठ नागरिक श्रीमती आनंदी वर्मा द्वारा न्यायालय में दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर कांग्रेस नेता सज्जन टम्टा के खिलाफ़ लगाए गए आरोपों की जांच करने के आदेश पुलिस को दिए हैं।
डोबानोला नरसिंह बाड़ी की निवासी उपपा की केंद्रीय सचिव श्रीमती आनंदी वर्मा ने मुहल्ले में हो रही विद्युत चोरी एवं विद्युत विभाग के पोलों से कांटा डाल कर तार ले जाने की शिकायत करने पर एवं उनके पड़ोसी सज्जन लाल टम्टा द्वारा उनके साथ अभद्रता, गाली – गलौज को लेकर 2 दिसंबर को कोतवाली में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की थी।
अपराध के असंगेय में दर्ज होने के कारण श्रीमती आनंदी वर्मा ने न्यायालय से पूरे मामले में पुलिस को जांच करने के आदेश देने हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था। न्यायालय में पुलिस रिपोर्ट आने के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भवदीव रावते ने कोतवाली पुलिस को मामले में विधिवत जांच शुरू करने के आदेश दिए।
श्रीमती आनंदी वर्मा ने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया है, कि सज्जन लाल द्वारा उनके खेत में पड़े विद्युत के तार से जनमानस को होने वाले खतरे को देखते हुए उन्होंने शिकायत की थी जिस पर सज्जन लाल टम्टा ने आगबबूला होकर उनसे अभद्रता व गाली – गलौज की जिसके लिए उसे दंडित किया जाना चाहिए।