रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता को ब्राह्मणों के खिलाफ टिप्पणी करने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पिछले महीने लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में ब्राह्मणों को विदेशी बताकर उनको गंगा से वोल्गा भेजने और ब्राह्माणों कोसुधर जाने की हिदायत देने से बवाल मच गया था। इस मामले में च्सर्व ब्राह्मण समाजज् की शिकायत पर डीडी नगर थाने की पुलिस ने शनिवार देर रात 86 वर्षीय नंद कुमार बघेल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। नंद कुमार बघेल के खिलाफ (विभिन्न समूहों के बीच धर्म, जाति, जन्मस्थान, निवास और भाषा के आधार पर वैमनस्य पैदा करने का मामला दर्ज किया गया।
पिता की टिप्पणी से उपजे विवाद के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पिता की टिप्पणी से वे बेहद दुखी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा था कि छत्तीसगढ़ सरकार सभी धर्मों, जातियों और समुदायों और उनकी भावना का सम्मान करती है व सभी को समान महत्व देती है। भूपेश बघेल को ने कहा, च्मेरी सरकार में सभी व्यक्ति बराबर हैं. सभी को पता है कि मेरे पिता के साथ वैचाारिक मतभेद हैं। मैं एक बेटे के तौर पर उनका सम्मान करता हूं, लेकिन एक मुख्यमंत्री के नाते मैं उन्हें ऐसी गलतियों के लिए माफ नहीं कर सकता। मुख्यमंत्री ने कहा था, च्मेरी सरकार में कोई भी कानून से ऊपर नहीं है, भले वह मुख्यमंत्री का 86 वर्षीय पिता ही क्यों न हो। आखिरकार उनके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।