त्रिहरी यूथ क्लब, बौराड़ी द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान
रविवार को त्रिहरी यूथ क्लब, बौराड़ी के द्वारा रैसाड़ देवता मंदिर के परिसर व मंदिर के आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत दर्शनार्थियों व आसपास के लोगों द्वारा फैलाए गए कचरे जैसे – चिप्स के पैकेट, पानी की बोतलें, कांच की बोतलें, तम्बाकू व पान मसाला के खाली पैकेट, सिगरेट के पैकेट व अन्य प्रकार की सामग्री को रीसाइकलेबल गरबेज बैग में एकत्रित कर नगर पालिका के कूड़े वाहन तक पहुंचाने का कार्य किया गया।
अभियान के दौरान मंदिर आने वाले दर्शनार्थियों व आसपास के ग्रामीण वासियों से मंदिर परिसर व मंदिर के आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता बरकरार रखने की अपील की गई व लोगों को प्लास्टिक व कूड़े- कचरे से वन संपदा को होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया गया।
इस अभियान में 20 से अधिक युवा शामिल रहे। जिसमें प्रमुख रूप से सचिन, सुरेश, संजय, अनीशा, अनीता, अनूप, सौरभ, नरेंद्र, आदित्य, प्रवीन, प्रमोद, आज़म, अभिषेक, संदीप, आयुषी, किशोर आदि शामिल रहे।