Uncategorized
गरीब, कमजोर और दूर दराज के बच्चों को निशुल्क ट्रनिंग देती है गंगोत्री फिजिकल अकेडमी

उत्तरकाशी : गंगोत्री फिजिकल अकेडमी एक पंजीकृत संस्था है जो दूर दराज के गरीब और असहाय बच्चों को निशुल्क ट्रेनिंग देती है साथ में रहना खाना यह सब भी फ्री ऑफ़ कोस्ट होता है। गंगोत्री फिजिकल अकेडमी कई लड़की-लड़कों को ट्रेनिंग दे चुकी है जिसमें से कई बच्चे इंडियन आमीॅ, इंडियन नेवी, इंडियन ईयर फोर्स पुलिस, फॉरेस्ट गार्ड और कई अन्य विभागों में जोइनिंग दे चूके हैं। संस्था की और से बताया गया कि साल 2023 में गंगोत्री फिजिकल अकेडमी में 30 बच्चों ने अग्निवीर रीटन पास किया और पुलिस और फोरेस्ट गार्ड में जोइनिंग किया है, इस प्रकार गंगोत्री फिजिकल अकेडमी गरीब, कमजोर और दूर दराज के बच्चों को निशुल्क ट्रनिंग देती रहेगी।