डा० नित्यानंद जी जयंती को ग्राम गौरव दिवस के रूप में मनाने निर्णय
कार्यक्रम के आखिर में कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं परिषद के संरक्षक प्रेम बुड़ाकोटी ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में डा० नित्यानंद जी के जीवन के सिद्धांतों एवं उनके साथ विभिन्न सामाजिक कार्यों के अनुभव साझा किये। उन्होंने उत्तरांचल उत्थान परिषद के द्वारा डा० नित्यानंद जी जयंती को ग्राम गौरव दिवस के रूप में मनाने के निर्णय को एक अच्छा एवं प्रेरणादायक निर्णय बताया।
उन्होंने इस बात पर अपनी खुशी जताई कि उत्तरांचल उत्थान परिषद की कार्यकारिणी एवं कार्यकर्ताओं की टीम डा० नित्यानंद जी के सिद्धांतों पर चलते हुए उत्तराखण्ड के सभी 13 जनपदों में जनसेवा के कार्य कर रही है। उन्होंने ग्राम गौरव दिवस के कार्यक्रम के आयोजन के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं को साधुवाद दिया तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी महानुभावों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में परिषद के केन्द्रीय महामंत्री राम प्रकाश पैन्यूली के अतिरिक्त उत्थान परिषद के शम्भू प्रसाद पुरोहित, देवी दत्त चौनियाल, यशोदा नन्द कोठियाल, डी०एन० उनियाल, नरेश चन्द्र कुलाश्री, पद्मश्री प्रेम चन्द शर्मा, शम्भू प्रसाद सती, आनन्द सिंह रावत, सुरेन्द्र नौटियाल, विपुल जोशी, पृथ्वी धर काला, सतीश डंगवाल, राकेश राणा, प्रवीण राणा, श्रीमती मधु भट्ट, श्रीमती गीता बिष्ट आदि भारी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।