उत्तराखंडराजनीति

टिहरी की उपेक्षा के खिलाफ दिया धरना

नई टिहरी। चंद्र सिंह गढ़वाल कृषि विश्वविद्यालय के रानीचौरी परिसर के मुख्य गेट पर टिहरी के पूर्व विधायक श्री किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने सरकार के ध्यानाकर्षण के लिए उपवास किया।

ज्ञात हो कि वर्ष 2007  में तत्कालीन सरकार ने किशोर उपाध्याय की माँग पर टिहरी के रानीचौरी में “औद्यानिक ओर वानिकी विश्वविद्यालय” की स्थापना करवाई थी, यह विश्वविद्यालय चार माह तक सुचारू रूप से चला, किंतु बाद में जब भाजपा की सरकार प्रदेश में बनी तो इस विश्वविद्यालय को भरसार (पौड़ी) में अंतरित कर दिया गया, इसी प्रकार देवप्रयाग के कुमालड्डा में स्वीकृत एनसीरसी एकेडमी को भी शिफ्ट किया गया । जबकि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का भी बुरा हाल है। हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का भी हाल भी अच्छा नही है।

कह सकते है कि सरकार का इन पर कुशल नियंत्रण नही है या वे जानबूझकर इनकी उपेक्षा कर रहे है। वक्ताओं ने इस उपवास में सभा को संबोधित करते हुए टिहरी, की उपेक्षा को लेकर अपने विचार रखे और भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ कड़ा रोष व्यक्त किया ।

चूंकि 23 तारीख से उतराखंड विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है, इसलिए हमारी सरकार से माँग है कि औद्यानिक ओर वानिकी विश्वविद्यालय भरसार की एवज में टिहरी (चम्बा) के रानीचौरी में की जाए। देवप्रयाग के कुमालड्डा में शीघ्र एनसीसी एकेडमी स्थापित करने, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय चम्बा की स्थिति को सुधारने,-श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय चम्बा से हटाए गए कर्मचारियों को यथा शीघ्र बहाल कर नोकरी पर रखने एवं हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज डिबनु की हालत को सुधारने की भी मांग की गई।

इस एक दिवसीय उपवास में किशोर उपाध्याय के साथ पूर्व प्रमुख सोबन सिंह नेगी , पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुमना रमोला , पूर्व जिलाध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्रीमती दर्शनी रावत ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चंबा के अध्यक्ष राजेंद्र डोभाल,शहर कांग्रेस कमेटीचम्बा के अध्यक्ष राजेश्वर बडोनीशहर कांग्रेस कमेटी नई टिहरी के अध्यक्ष देवेंद्र नोडियाल,शिक्षक संघ के महामंत्री राजेन्द्र प्रसाद बहुगुणा ,सभासद शक्ति जोशी,विक्रम तोपवाल,सोहनवीर सिंह सजवाण, विजल दास, सेवानिवृत्तकैप्टनगबर सिंह नेगी, श्रीमती रजनी भट्ट, श्रीमती शिवि भंडारी, श्रीमती लक्ष्मी रावत,हरि सिंह राणा,बालेंदु भूषण उनियाल, सत्य प्रसाद भट्ट,छात्र संघ अध्यक्ष कामेश नेगी, दीपक चमोली,जयप्रकाश कोठारी, प्रदीप कोठारी, राजेश कोठारी, भीम सिंह नेगी, अनुराग ममगाई, सचिन रावत,प्रीतम सिह रावत, अजित सिंह रावत, सुशील कोठारी, धनीराम नोटियाल,आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button