उत्तराखंडसामाजिक

स्व० इं० एम० विश्वेश्वरैया को डिप्लोमा इंजीनियर्स ने किया याद

देहरादून। गुरूवार को महान् अभियन्ता भारत रत्न सर स्व० इं० एम० विश्वेश्वरैया  के जन्म दिवस के उपलक्ष में उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ द्वारा सद्भावना भवन, देहरादून में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैन्ट विधानसभा क्षेत्र की मा० विधायक श्रीमती सविता कपूर जी उपस्थित रही। उ0डिοइं० महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष इं० एम०एल० नौटियाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। सर्वप्रथम आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं महासंघ के प्रान्तीय अध्यक्ष इं० एस०एस० चौहान निवर्तमान अध्यक्ष इं० हरीश चन्द्र नौटियाल व संरक्षक इं० डी०सी० नौटियाल महामंत्री, इं० मुकेश रतूडी, जनपद अध्यक्ष इं० सुरेन्द्र श्रीकोटी जी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन करने के उपरान्त भारत रत्न स्व० इं० एम० विश्वेश्वरैया, महासंघ के हृदय सम्राट स्व० इ० आर० के० दत्ता एवं स्व० इ० डी०पी० राय के चित्रों पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। तत्पश्चात मा० विधायक जी द्वारा रक्तदान शिविर कार्यक्रम का रिब्बन काट कर उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का संचालन जनपद सचिव इं० आशीष यादव जी द्वारा किया गया तथा उनके द्वारा इं० एम० विश्वेश्वरैया जी के जीवन परिचय का वाचन किया गया तथा बताया गया कि पूरे प्रदेश में इस पावन दिवस पर 1000 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है तथा जनपद देहरादून में महासंघ के सदस्यों द्वारा 236 यूनिट रक्तदान किया गया। जनपद अध्यक्ष, इं० सुरेन्द्र सिंह श्रीकोटी, शाखा अध्यक्ष इं० प्रदीप कुमार, इं० पिंकी तोमर द्वारा सपरिवार रक्तदान किया गया। अभियन्ता दिवस के अवसर पर डिप्लोमा इन्जीनियर महासंघ के समस्त सदस्य सपरिवार सांस्कृतिक संध्या में सामिल होंगे जिसमें परिवार के नन्हें मुन्ने बच्चे एवं गढरत्न श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी की मनमोहक प्रस्तुतिया शमिल होगी।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय डिप्लोमा इन्जीनियर्स महासंघ के परसुएशन कमेटी के उपाध्यक्ष इं० बी० के० डंगवाल, सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर फोरम के प्रान्तीय महासचिव इं० पी० सी० लोशाली जी, महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं० अरविन्द्र सजवाण, इ० लोकेन्द्र पैन्यूली, इं० आर० सी० शर्मा, इं० भरत सिंह डांगी, इं० राम कुमार इं० शेलेन्द्र सिंह चौहान, इ० वी० डि० बेंजवाल, इं० के० सी० उनियाल, इं० पृथ्वी सिंह भण्डारी, इ० आलोक श्रीवास्तव, इं० अनिल सिंह पंवार, इं० मुकेश बहुगुणा, इं० ए० के० पेन्यूली, इ० विरेन्द्र सिंह गुसांई, इ० शक्ति आर्य, इंοशान्तनु शर्मा, इं० जगमोहन सिंह रावत, इं० समिक्षा शर्मा डोभाल, इं० पूजा श्रेष्ठ, इं० ऊषा भण्डारी, इं० पिंकी तोमर, इं० अंजना डिमरी, इं० दिनेश वर्मन, इं० प्रदीप कुमार, इं० प्रीतम तोमर इं० शिवराज सिंह लोधियाल, इं० चितरंजन जोशी, इं० दिवाकर धसमाना, इं० के० के० उनियाल, इं० होशियार सिंह गुसाई, इ० सरीन तोमर, आदि सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button