पेंशन बहाली आंदोलन को लेकर चर्चा
आज सामाजिक सुरक्षा की लड़ाई हेतु पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन उत्तराखंड NMOPS UTTRAKHAND और उ रा प्रा शि सं देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में में पुरानी पेंशन बहाली की रायपुर ब्लाक की कार्यकारिणी का पुनर्गठन का कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि श्री जीतमणि पैन्युली और मुख्य अतिथि श्री धर्मेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में स्व श्री पदम सिंह शिक्षक भवन रेसकोर्स में आयोजित की गई जिसमें आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत चर्चा की गई,श्री जीतमणि पैन्युली ने कहा कि उ रा प्रा शि सं का समर्थन मिलने से एनएमओपीएस उत्तराखंड को मजबूती मिलेगी और आगामी 11एवं 12 को पेंशन रथ यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आवाहन किया गया,आज की बैठक में सबसे अधिक प्रतिभागी मातृ शक्ति रही। आगामी कार्यक्रमों में वोट फॉर ओपीस चलाया जाएगा, धर्मेन्द्र ने स्पष्ट शब्दों में कर्मचारियों को आगाह किया कि अपने भविष्य के प्रति जागरूक हो अन्यथा बुढ़ापे में दर दर की ठोकरें खाने के लिए तैयार रहें, रायपुर ब्लाक कार्यकारिणी में निम्नलिखित पदाधिकारी निर्वाचित हुए।
अध्यक्ष अनुराग चौहान, महामंत्री बलवीर पैन्यूली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाषिनी डिमरी, संगठन मंत्री विशाल नौटियाल, प्रवक्ता परशुराम कोठारी, प्रचार मंत्री अनुराधा सिंह निर्वाचित हुए।
इस बैठक में प्रांतीय महामंत्री मुकेश रतूड़ी, प्रचार मंत्री हर्षवर्धन जमलोकी, प्रांतीय कोषाध्यक्ष शांतुन शर्मा, प्रवक्ता सूर्य सिंह पंवार, जगमोहन रावत वरिष्ठ उपाध्यक्ष,गम्भीर सिंह रावत, अरविंद सोलंकी, नरेंद्र मैठाणी, रूचि पैन्यूली,देवेश डोभाल, शशि दिवाकर, उर्मिला दि्वेदी, पुष्कर राज बहुगुणा, विनोद असवाल, सतीश नौटियाल, लक्ष्मी कांत, सुनील गुसाईं , हेमलता कजालिया,सुधीर कुमार, आदि उपस्थित रहे।