Uncategorized
‘चुनावी ज्ञान और भागीदारी‘ विषय पर बड़ेथी गांव में मतदाताओं से चर्चा
भारत निर्वाचन आयोग के तत्वावधान में अर्थ एवं संख्या विभाग द्वारा ‘चुनावी ज्ञान और भागीदारी‘ विषय पर बड़ेथी गांव के मतदाताओं के साथ समूह केन्द्रित परिचर्चा का आयोजन किया गया।
चुुनाव आयोग के द्वारा लोक सभा चुनाव के बाद ‘एंडलाईन सर्वे ऑफ नॉलेज, एटीट्यूड एवं प्रौक्टिसेज-2024‘ संपन्न करवाया जा रहा है। इसी सिलसिले में बड़ेथी गांव में आयोजित कार्यक्रम में आए सभी मतदाताओं के साथ चुनाव से संबंधित ज्ञान, दृष्टिकोण एवं अभ्यास से संबंधित बिन्दुओं पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्रीमती चेतना अरोड़ा ने किया और अर्थ एवं संख्याधिकारी गोपाल गुप्ता तथा लखमीचंद ने सर्वेक्षण तथा परिचर्चा से संबंधित बिन्दुओं पर मतदाताओं की राय जानी तथा सुझाव प्राप्त किए।