उत्तराखंडसामाजिक

डीएम ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश

टिहरी गढ़वाल। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा गत दिनों आपदा प्रभावित क्षेत्रों में स्थलीय निरीक्षण के दौरान विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस क्रम में उरेडा विभाग द्वारा तौलियाकाटाल,चिफल्टी,ग्वालीडाण्डा व सौंदणा ग्रामों में 25 सोलर लाईटें लगायी जा चुकी हैं, जिसमें ग्राम चिफल्टी में 05, ग्राम ग्वालीडाण्डा में 08, ग्राम सौन्दणा में 04 तथा ग्राम तौलियाकाटल में 08 सोलर लाईटें शामिल हैं। जबकि 05 सोलर लाईट ग्राम रगड़गाव में लगाए जाने की कार्यवाही गतिमान है। सिंचाई खण्ड नरेन्द्रनगर द्वारा कुमाल्डा, सीतापुर में बांदल नदी पर 02 एक्सावेटर द्वारा रिवर चैनलाईजेशन का कार्य पूर्ण कर दिया गया है। लघु सिंचाई नई टिहरी द्वारा ग्राम सौंदणा में वैकल्पिक गूल चालू किये जाने हेतु चैनलाईजेशन का कार्य पूरा कर लिया गया है तथा अस्थाई गूल निर्माण के बाद पाईप बिछाने का कार्य किया जायेगा। ग्राम सीतापुर में भी अस्थाई गूल संचार हेतु पाईप द्वारा गूल संचार का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। लोक निर्माण विभाग, थत्यूड द्वारा आपदा प्रभावित स्थल रगड़गांव इण्टर कालेज के समीप ट्रॉली लगाने के लिए दोनों छोर पर फाउण्डेशन, गार्डर के पहुंच का कार्य एवं साईड वाल की चिनाई का कार्य पूरा किया जा चुका है, ट्रॉली लगाने का कार्य गतिमान है। ग्राम सौदणा में ट्रॉली लगाने हेतु दोनों छोर पर फाउण्डेशन एवं पी.सी.सी. का कार्य पूर्ण हो चुका है, साईड वाल की चिनाई का कार्य गतिमान है। तौलियाकाटल के ग्राम चिफल्टी में ट्रॉली लगाने के लिए दोनों छोर पर फाउण्डेशन के लिए खुदाई कार्य के उपरान्त पी.सी.सी का कार्य गतिमान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button