अपराधउत्तरप्रदेश
मलबे में दब कर वृद्ध की मौत
आजमगढ़। फतनपुर गांव निवासी एक व्यक्ति के ऊपर मिट्टी की दीवार गिर गई। मलबा हटा कर उसे इलाज के लिए ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
फतनपुर गांव निवासी रामजीत पटेल का कच्चा मकान है। वह अपने कच्चे
मकान के दीवार के बगल में चारपाई डाल कर सो रहा था। अचानक मिट्टी की दीवार उसके ऊपर ही गिर गई। जिससे वह दब गया। दीवार गिरते ही परिजन व ग्रामीण मिल कर मलबा हटाए और वृद्ध को इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गए। इलाज के दौरान कुछ ही देर बाद वृद्ध की मौत हो गई। लेखपाल ने जांच पड़ताल किया तो वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।