उत्तराखंडशिक्षा

ऋषिकेश में प्रायोगिक कार्यशाला संपन्न, देश भर के कई विश्वविद्यालय के छात्र हुए शामिल

प्राचार्य डॉ0 ढ़ींगरा एवं समन्वयक डॅा कुडियाल के कार्यों को सराहाया

ऋषिकेश। श्रीदेव सुमन राज्य विश्वविद्यालय के ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी द्वारा आयोजित प्रायोगिक कार्यशाला सम्पन्न।
प०ल०मो०शर्मा  परिसर ऋषिकेश में उत्तराखण्ड मुक्त वि०वि० द्वारा आयोजित कार्यशाला का समापन आज हो गया।


मुक्त वि० वि० के कुलपति प्रो०औ0के नेगी एवं कुलसचिव डा० पन्त ने अपने सन्देश में परिसर के प्राचार्य प्रो० जी० के० ढ़ीगरा एवं समन्वयक डा० एस० के० कुड़ियाल को प्रायोगिक कार्यशाला को सम्पन्न करवाने के लिए आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहां कि ऋषिकेश परिसर की सेवायें विश्वविद्यालय लेता रहेगा।कार्यशाला के समन्वयक डा० एस० के० कुड़ियाल ने कहा कि इस कार्यशाला में उत्तराखण्ड, दिल्ली, हरियाणा ,उत्तर प्रदेश,एवं विहार के परीक्षार्थी शामिल हुए। एवं सभी की प्रायोगिक परीक्षा भी सम्पन्न हो चुकी हैं ।सभी परीक्षार्थियों ने वनस्पति विज्ञान,जन्तु विज्ञान,भौतिक विज्ञान,ससायन विज्ञान,एवं भूगोल के प्राध्यापकों का धन्यवाद दिया।उन्होंने कहा कि हमारी प्रायोगिक कक्षाओं को सम्पन्न कराने में वि० वि० परिसर ऋषिकेश का बहुत बड़ा योगदान है।परिसर के प्राचार्य प्रो० जी० के० ढ़ीगरा ने सभी परीक्षार्थियों को आशीर्वाद दिया।उन्होंने परिसर के प्राध्यापकों को कार्यशाला सम्पन्न करवाने के लिए बधाई दी।इस अवसर पर कला संकाय के डीन एवं भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो० डी० सी० गोस्वामी,प्रो० वी० डी० पाण्डे,प्रोफेसर टीवी सिंह,डा० अंजनी प्रसाद दुबे, डॉ परवेज अहमद, ,डा०इंदु तिवारी,डॉ शालिनी रावत ,डा० प्रीति खण्डूड़ी,डा० राकेश कुमार जोशी, डा०श्री कृष्ण नौटियाल,डा० शालिनी कोटियाल,कु० साफिया,अर्जुन एवं देवेश भट्ट इत्यादि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button