चमोली. आपने आज तक किसी भी विद्यालय में छात्रों का विदाई समारोह तो देखा होगा लेकिन नवीन कक्षा 6, 9, 11 में प्रवेश करने वाले छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए शायद पहली बार सुना होगा ।
हम बात कर रहे हैं चमोली जनपद के रा. इ. कॉ. आलकोट की … जहां पर शिक्षकों ने नवीन कक्षा में प्रवेश करने वाले छात्र-छात्राओं का सरस्वती वंदना के साथ जोरदार स्वागत किया और इस अवसर पर विद्यालय में आए हुए अभिभावकों ने इस कार्यक्रम की बहुत सराहना की और बच्चों में भी बहुत उत्साह देखने को मिला विद्यालय के प्रधानाचार्य देवराड़ी जी ने विद्यालय की गतिविधियों पर प्रकाश डाला तथा छात्रों को पढ़ाई के प्रति सजग रहने की सलाह दी अभिभावकों में जगदीश जोशी ने इस कार्यक्रम की बहुत सराहना की और भरोसा दिलाया कि भविष्य में विद्यालय की छात्र संख्या में वृद्धि होगी और इसके लिए प्रत्येक अभिभावक प्रयास करेगा कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र प्रसाद नौटियाल प्रवक्ता संस्कृत ने किया इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी अध्यापक और अभिभावक गण मौजूद रहे
कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक श्यामलाल गुनियाल, के के पांडे, चंद्रकांत रावत, प्रवीण कुमार , राजेंद्र सिंह नेगी, श्रीमती उषा बोरा, शंभू प्रसाद भारद्वाज शैलेश कोठियाल आदि मौजूद रहे |