उत्तरकाशी। श्री आदर्श रामलीला समिति के 70 वें वर्ष में पहली बार गढ़वाली भाषा में रामलीला मंचन का शुभारंभ यमुनोत्री के विधायक केदार सिंह रावत ने धार्मिक अनुष्ठान के साथ दीप प्रज्वलित करके किया इस अवसर पर उन्होंने कहा है कि गढ़वाली भाषा के प्रचार प्रसार के लिए राम के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने के लिए समिति का यह प्रयास सराहनीय है ।
रामलीला समिति के मंच उद्घोषक जयेंद्र सिंह पवार ने आम जनमानस से राम के आदर्शो पर चलने और राम लीला देखने के लिए आने का आह्वान किया है। प्रथम बार रामलीला समिति का गढ़वाली भाषा में आयोजन देखने के लिए लोगों में विशेष उत्साह है। पहले दिन कैलाश लीला पृथ्वी विचार लीला का आयोजन किया गया। जिसमें रावण की भूमिका कमल सिंह जी निभा रहे हैं, वही शंकर की भूमिका माधव प्रसाद नौटियाल पार्वती की गंगा पंडित कुंभकरण की पृथ्वी नैथानी मंचन कर रहे हैं ।
रामलीला समिति के अध्यक्ष गजेंद्र मटूडा सभी अतिथियों का स्वागत किया । इस अवसर राजपाल बिष्ट, भूपेंद्र भंडारी, विजय भट्ट, रमेश चौहान, केसर सजवान, अमरपाल ,रमोला अरविंद राणा चंद्रपाल सिंह पवार, इंद्रेश उप्पल, हुकम चंद रमोला, शांति प्रसाद भट्ट, नौबत सिंह कठेत, अंजय प्रकाश बड़ोला, पुषा बहुगुणा, जगदंबा चौहान, किरण पवार, यल्लमा देवी, सुमन राणा, विजय सिंह चौहान, शुभम पवार, कर्तव्य फाउंडेशन उत्तरकाशी , ब्रह्मानंद नौटियाल आदि का विशेष सहयोग रहा