

Nim के डाक्टर मेजर देवल बाजपेई का विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति के कार्यालय में विदाई समारोह में समिति के संरक्षक मेजर आर एस जमनाल वा अध्यक्ष सूबेदार मेज़र बिरेंद्र सिंह नेगी ,समिति के सबसे सीनियर बुजुर्ग सूबेदार मेजर जयानन्द जौशी,सूबेदार मेजर जगत सिंह पंवार, सूबेदार मेजर तेज़मल सिंह ,पूर्व अध्यक्ष हवालदार मुरारी सिंह पोखरियाल, हवालदार बलवीर सिंह, हवालदार, हवालदार चन्द्र मोहन सिंह पंवार , गोपेश्वर प्रसाद भट्ट देवल बाजपेई पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के दामाद है समिति ने बिदाई समारोह में डॉ मेजर देवल बाजपेई Nim उनके कामों की प्रशंसा की और आज ही Nim में नये डाक्टर कैप्टन सन्तोष का समिति में स्वागत किया गया।