उत्तरप्रदेश

रामचंद्र राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में राष्ट्रीय कृमि दिवस के शुभारंभ पर खिलाई गई एल्बेंडाजोल

रामचंद्र राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में आज दिनांक 22 अगस्त 2023 से प्रारंभ होने वाले राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर उच्च शिक्षा निदेशालय एवं राजकीय अस्पताल उत्तरकाशी के सहयोग से महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्या प्रोफेसर वसन्तिका काश्यप के निर्दशानुसार महाविद्यालय में 19 वर्ष तक पूर्ण कर चुके 400 छात्र एवं छात्राओं को कृमि मुक्ति सुनिश्चित करने के लिए एल्बेंडाजोल की टैबलेट वितरित कर खिलायी गई .

इस कार्यक्रम में नोडल डॉ महेंद्र पाल सिंह परमार द्वारा बीएससी बी0 कॉम एवं बी0ए0 फर्स्ट सेमेस्टर के छात्र छात्राओं को कृमी के संक्रमण के बारे में जानकारी दी व बताया कि किस प्रकार से हमारे शरीर में दूषित पानी के एवं सब्जियों के माध्यम से ये कृमी आकर हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाते है जिसके चलते किशोर एवं किशोरियों में इसके दुष्प्रभाव जैसे खून की कमी, कुपोषण, भूख न लगना, कमजोरी, स्वास्थ्य खराब हो जाता है डॉ परमार ने बताया कि इस दिवस का उद्देश्य आंतों के कीड़े, उनके प्रकार, बढ़ते बच्चों में उनकी रोकथाम तकनीकों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और विशेष रूप से 1 से 19 वर्ष की आयु के बच्चों में मृदा-संचारित कृमि का पूर्ण उन्मूलन प्राप्त करना है

महविद्यालय के रोवर एवं रेंजर इकाई के रोवर यूनिट लीडर डॉ महेंद्र प्रताप सिंह राणा इसके लक्षण जैसे पेट दर्द, मितली आदि जैसे अवांछित प्रभावों से बचने के लिए, उपयोगकर्ताओं को इसे नाश्ते के बाद पीना चाहिए या इसका अच्छा प्रभाव पाने के इसे रात के खाने के 2 घंटे बाद या सुबह खाली पेट लेना चाहिए।

इस कार्यक्रम पर प्रोफेसर सुरेश ममगाईं , प्रो0 डी0 डी0 पैनयूली, डॉ आकाश मिश्रा डॉ विनीता कोहली , डॉ विश्वनाथ राणा, डॉ आराधना चौहान, डॉ शुभाष व्यास एवं डॉ रोहित नेगी आदि द्वारा एल्बेंडाजोल वितरण में सहयोग किया गया इस अवसर रोवर एवम रेंजर के संयोजक डॉ महेंद्र प्रताप राणा एवं रेंजर इकाई लीडर डॉ नीतिज्ञा वर्मा द्वारा सभी रोवर रेंजर्स को इस कार्य हेतु पूरे सप्ताह सहयोग करने की बात कही हर कक्षा में एल्बेंडाजोल की टेबलेट बँटवा कर अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने की बात कही इस अवसर पर रोवर श्रीदेव असवाल, सचिन एवं रेंजर सपना जयमाला चेतना,स्वाती नौटियाल आदि रोवर रेंजर्स के छात्र एवं छात्राओं ने अपना सहयोग दिया |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button