Uncategorized
गंगोत्री से शुरू हुई गंगा पुस्तक परिक्रमा यात्रा
उत्तराखण्ड, यूपी और बिहार होते हुए कोलकाता में होगा समापन
उत्तरकाशी। सोमवार को गंगोत्री धाम से नेशनल बुक ट्रस्ट की सचल लाईंब्रेरी गंगा पुस्तक परिक्रमा यात्रा जो गंगोत्री से प्रारंभ होकर कलकत्ता तक जाएगी को राष्ट्रीय केडिट कोर के बच्चों, हर्षिल इंटर कॉलेज स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी के विद्यार्थियों द्वारा स्वस्ति वाचन रिब्बन काट कर व हरी झंड़ी दिखा कर प्रारंभ किया गया, स्वस्ति वाचन डॉक्टर राधे श्याम खंडूड़ी द्वारा किया गया तथा लोक गायक दीपक नौटियाल ने गंगा स्तुति गायी। इस अवसर पर गंगोत्री धाम के रावल विवेका नंद हेल्थ मिशन के डॉक्टर स्टाफ व कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।