उत्तरप्रदेशउत्तराखंडसामाजिक

उत्तरकाशी में पहली बार होगी गढ़वाली में रामलीला

कई प्रख्यात लोगों को उत्तराखंड गढ़ गौरव सम्मान से नवाजा जाएगा

उत्तरकाशी।आदर्श रामलीला समिति के सात दशकों के इतिहास में इस बार पहली बार गढ़वाली में रामलीला का आयोजन होगा। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।समितिकी ओरसेआमंत्रण पत्र भी गढ़वाली में छापा गया है। हर साल की तरह इसबार भी कई ख्यातिलबध लोगों कोरामलीला मंच पर सम्मानित किया जाएगा। रामलीला का मंचन तीस सितंबर से होगा।


रामलीलासमिति के मुख्य संयोजक जयेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि अपनी बोली-भाषा के िवकास को आगे बढ़ाने के लिए गढ़वाली में लीला का मंचन करने का निर्णय लिया गया। उनका कहना था कि ऐसे आयोजनों से लोगों में धर्म के प्रति रुचि जगती है।साथ ही सामाजिक सद्भाव बढ़ता है। उन्होंने बताया कि रामलीला के मंच पर साहित्य, संस्कृति,पत्ररिता,पर्वतारोहण एवं समाजिक क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले व्यक्तियों को भी हर वर्ष सम्मानित कियाजाता है। अब तकपदम भूषण बचेंद्रीपाल, पदमश्री लीलाधर जगूड़ी, रमेश कुड़ियाल सहित अनेकों ख्यातिलब्ध लोगों को रामलीला मं9से उत्तराखंडगढ़गौरवसम्मानसेनवाजाजाचुका है। इस बार भी यह सम्मान दिया जाएगा।

 

इस बार यह किए जाएंगे सम्मानित
डाक्टर प्रियंक उनियाल, स्पाइनल सर्जन
कर्नल अमित बिष्ट, प्राचार्य एनआईएम,ऐवरेस्ट विजेता
सेनानी देवेंद्रसिंह नेगी, राष्ट्रपति की ओर सेपुलिस पदक
राजेंद्रनाथ
अनामिका बिष्ट
श्रुति रावत
सविताकंसवाल
रेशमाशाह, लोकगायिका
राम सिंह राणा
ममताजोशी, कवियत्री

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button