गौंसारी वार्ड सदस्य जिला पंचायत प्रत्याशी ताजबीर सिंह खाती ने घर घर जाकर किया जनसम्पर्क, लोगों से मांगा जन समर्थन


गजा ( टिहरी): विकास खंड चम्बा के गौंसारी (गजा) वार्ड 19 से जिला पंचायत सदस्य पद के निर्दलीय उम्मीदवार ताजबीर सिंह खाती ने पट्टी धार अकरिया मखलोगी के जगेठी, टिंगरी, खंडकरी, तुंगोली, कोठी मल्ली गांवों में घर घर जाकर ग्रामीणों से जनसमर्थन मांगा, इसके साथ ही राजराजेश्वरी मंदिर जलेड मे जा कर पूजा अर्चना करते हुए मत्था टेककर देवी माँ का आशीर्वाद लिया, निर्दलीय उम्मीदवार ताजबीर सिंह खाती ने बताया कि उन्होंने मतदाताओं से जन समर्थन मांग कर अपने पक्ष मे मतदान करने की अपील की है, बताया कि वह जन अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे, साथ ही जन समस्याओं के समाधान के लिए कार्य वृत तैयार करेंगे
बताया कि बुजुर्गों, बहिनों, युवाओं का आशीर्वाद मिल रहा है, उनके साथ जनसम्पर्क मे नगर पंचायत गजा अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान, सभासद राजेन्द्र सिंह चौहान, पूर्व सभासद विनोद सिंह चौहान के अलावा ध्यान सिंह चौहान, बलवंत सिंह, रघुबीर सिंह, संजय सिंह, रविंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, बलबीर सिंह, दीवान सिंह आदि अन्य लोग शामिल रहे। बताया कि चुनाव चिन्ह मिलने पर चुनाव प्रचार अभियान मे नुक्कड़ सभा व जन सभा आयोजित की जायेंगी,