राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय अठाली बनेगा डिटॉल क्लाइमेंट रेसिलियंट स्कूल

उत्तरकाशी : डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया” अभियान के अंतर्गत उत्तरकाशी में राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय अठाली को डिटॉल क्लाइमेंट रेसिलियंट स्कूल के रूप में विकसित किया गया है। मिशन लाइफ का यह जनपद उत्तरकाशी का पहला स्कूल है तथा चारधामों से एक-एक स्कूल को मिशन लाइफ के अंतर्गत चयनित किया गया है । सोलर ऊर्जा से भी यह स्कूल को पूर्ण रूप से विकसित किया गया। इस स्कूल में पहुंचे जिला कलक्टर अभिषेक रुहेला ने कहा कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यायल अठाली को मॉडल स्कूल बनाया जाएगा। जिसमें पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन,जल संरक्षण तथा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर कार्य किए जाएंगे। उन्होंने स्कूल का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर मिशन भारत से रवि भटनागर, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक पदमेंद्र सकलानी, ग्राम प्रधान ममता गुसाईं, क्षेत्र पंचायत विजेंद्र सिंह राणा जितेंद्र सिंह गुसाईं सामाजिक कार्यकर्ता आदि जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।