
भगवान श्री राम जी के प्राकट्य दिवस राम नवमी के अवसर पर जिला उत्तरकाशी में आज भव्य शोभायात्रा आयोजित की गई।मां भगवती नव दुर्गा के नौ स्वरूपों का भी आज घर घर में पूजन हुआ और हरियाली बांटी गई।आज दोपहर १२बजे नगर के विभिन्न क्षेत्रों से महिलाए पुरुष,बच्चे,व्यापारी तथा विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े लोग विशेष पोशाकों से सज धज कर विश्वनाथ मंदिर में एकत्रित हुए।वहां से एक शोभा यात्रा के रूप में हनुमान चौक,मुख्य बाजार,काली कमली बाजार,पेट्रोल पंप,सब्जी मंडी,भटवाड़ी रोड होते हुए पुनः विश्वनाथ मंदिर पहुंची जहां पर मिष्ठान तथा फल वितरित किए गए।श्रीमती किरण पंवार जी ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त कर यात्रा के समापन की घोषणा कर कहा कि अगले वर्ष की रामनवमी दिव्य तथा भव्य होगी।

भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी विजयपाल मखलोगा ने बताया कि इस अवसर पर यात्रा प्रमुख जितेन्द्र सिंह चौहान,संयोजक सूरज डावरल,श्रीमती ललिता सेमवाल,राष्ट्रीय मंत्री भाजपा dr स्वराज विद्वान,श्रीमती उषा भट्ट,श्रीमती जलमा राणा,श्रीमती चंद्रा नेगी,श्री अजय बडोला,श्री महावीर नेगी,श्री विजय बनूनी,श्री हरीश डंगवाल,श्री जितेन्द्र पंवार,श्री मनमोहन थलवाल,श्री सोनू सिंह,श्रीमती गीता गैरोला,श्रीमती रेखा सेमवाल,श्रीमती अनिता खांकरियाल,श्रीमती बर्फी भक्ति श्री रोशन चौहान सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।