उत्तराखंडसामाजिक

बुरांसखंडा में पौधे रोप कर की हरेला पर्व की शुरूआत

हरेला पर्व को पौधे लगाकर मनाया जाता है लोक पर्व की तरह

बुरांसखंडा इण्टर कॉलेज में चारा पत्ती, फलदार, छायादार एवं औषधीय गुणों से भरपूर पौधों को रोपकर की गई ‘हरेला-पर्व’ की  शुरुआत।
आमजन की सुख-समृद्धि व आर्थिकी को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से उत्तराखंड में वर्षा ऋतु के आगमन पर प्रकृति को जीवन दायिनी के रूप में याद किया जाता है। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘हरेला पर्व’ को त्योहार के रूप में मनाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं आमजन के सहयोग से स्थानीय स्तर की जलवायु के अनुरूप छायादार, फलदार व अन्य जीवनोपयोगी औषधीय गुणों वाले, मुख्यतः बाँज, अखरोट, अमरूद, आँवला, नीम, गिलोय तथा सहजन जैसे गुणकारी पौधों के रोपण से पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन में योगदान देने का संकल्प लिया गया है।
कार्यक्रम को धरातलीय रूप देते हुए देहरादून के विकासखंड रायपुर स्थित राजकीय इण्टर कॉलेज बुरांसखंडा में प्रधानाचार्य दीपक नेगी के मार्गदर्शन में शिक्षकों, क्षेत्र के जन-प्रतिनिधियों व जागरूक अभिभावकों के संरक्षण में स्थानीय  छात्र-छात्राओं को पिछले रोपे गए पौधों की देखभाल के साथ ही वर्तमान में जलवायु के अनुसार नई पौध रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया। पौध मसूरी रेंज के रेंजर शिव प्रसाद गैरोला, सुरेश सिंह नेगी एवं अंकित कैंतुरा के सहयोग से उपलब्ध किए गए।
हमारे लिए अच्छी बात यह भी है कि भावी पीढ़ी विशेष रूप से बच्चे पहाड़ के पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के प्रति चिंतनशील हैं। पहाड़ों की शुध्द हवा का दिनों दिन दूषित होने का कारण जंगलों में आग व पर्यटकों द्वारा बहुत अधिक मात्रा में प्लास्टिक-पॉलिथीन का प्रयोग भी है। जंगलों में आग के लिए मानवीय जिम्मेदारी को प्रमुखता से लिया गया है, वहीं पौधे रोपने व उनकी सुरक्षा के लिए आमजन के सहयोग की बात दोहराई गई। साथ ही प्लास्टिक-पॉलीथीन के बजाए जूट व रिंगाल(बाँस) जैसे परंपरागत तरीके के साधनों की वकालत भी की गई।
*विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक नेगी ने बच्चों व स्टॉफ से इस पर्व की सफलता का आह्वान करते हुये कहा, कि हमनें अपने पूर्वजों व बड़े-बुजुर्गों से प्रकृति के साथ तालमेल करते हुए जीवन जीना सीखा है। हमारे लिए पर्यावरण के मुद्दे केवल तकनीक से संबंधित नहीं है, बल्कि वास्तविक नैतिक मुद्दे हैं। हमें आने वाली  पीढ़ी के लिए एक स्वस्थ आंदोलन की शुरुआत का अवसर मिला है, यह हम सबके लिए गौरव की बात है।*
इस अवसर पर सदस्या वार्ड श्रीमती अनीता रावत की उपस्थिति में वन विभाग के मसूरी रेंज आर ओ शिव प्रसाद गैरोला एवं स्टॉफ सुरेश सिंह नेगी, नारायण सिंह रावत व सुन्दर सिंह के सहयोग से प्राप्त कपूर, नींबू, माल्टा, स्थानीय फूल के पौधों का रोपण किया गया। बच्चों की ओर से आयुषी, प्रियांशी, मानसी, रिया, गायत्री, हैप्पी, आजाद के साथ ही विद्यालय के सभी बच्चों ने उत्साहित होकर कार्यक्रम में भाग लिया।
प्रधानाचार्य दीपक नेगी, वरिष्ठ प्रवक्ता नंदा बल्लभ पन्त, कृष्ण कुमार राणा, राजकुमार चौहान, कमलेश्वर प्रसाद भट्ट, राजेन्द्र सिंह रावत, प्रियंका घनस्याला, रीना तोमर, नेहा बिष्ट, सुमन हटवाल, किशोर सिंह पँवार, विजय कुमार काम्बोज, आरती जूड़ीवाल, रोहित रावत, जयसिंह, प्रवीण व राकेश आदि शिक्षक- कर्मचारियों ने इस अभियान में बच्चों के साथ सहभागिता की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button