उत्तराखंड

विपिन दा को हार्दिक श्रद्धांजली, आंदोलन की ताकतें एकजुट हों

उत्तराखंड आंदोलन के प्रखर दूरदर्शी नेता द्वाराहाट के पूर्व विधायक विपिन त्रिपाठी की 20वीं पुण्य तिथि में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने उन्हें याद करते हुए हार्दिक श्रद्धांजली अर्पित की है। इस मौके पर उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी ने कहा कि आज विपिन त्रिपाठी को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि राज्य की आंदोलनकारी शक्तियां एकजुट होकर उत्तराखंड राज्य आंदोलन की अवधारणा को साकार करने की पहल करें।

उपपा अध्यक्ष ने कहा कि हम सब लोग विपिन त्रिपाठी के साथ चिपको, वन बचाओ, नशा नहीं रोजगार दो आंदोलन और लंबी लंबी पदयात्राओं के माध्यम से उत्तराखंडी अस्मिता के साथ यहां के प्राकृतिक संसाधनों पर जनता के अधिकार के लिए संघर्ष कर रहे थे। उस दौर में कुमाऊं विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा परिसर के छात्र संघ अध्यक्ष के रूप में हमने राज्य के सारे छात्र, युवाओं को संगठित कर उत्तराखंड में 23- 24 फरवरी को 1978 को पहला सफल बंद आयोजित किया था।

वहीं उत्तराखंड संघर्ष वाहिनी के नेतृत्व में जिसमें तब विपिन दा व चंडी प्रसाद भट्ट भी शामिल थे चांचरीधार, ध्याड़ी, पालड़ीछीना जहां स्व बालम सिंह जनौटी की प्रभावी भूमिका थी में कच्चे माल की लूट के खिलाफ जबरदस्त सफल जनांदोलन जनप्रतिरोध खड़ा किया था।

उपपा अध्यक्ष ने कहा कि बसभीड़ा से शुरू हुआ नशा नहीं रोजगार दो आंदोलन के दौरान हम लोग 40 दिन तक अल्मोड़ा जेल में साथ थे जो हमारे आंदोलनकारी साथियों के जीवन के यादगार अनुभव हैं। उपपा ने कहा कि आज स्थितियां पहले से ज़्यादा भयावह हैं इसलिए राज्य की सकारात्मक आंदोलनकारी ताकतों को एकजुट होकर विपिन दा व शहीदों के सपनों को साकार करने की ईमानदार पहल करनी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button