जिला कांग्रेस कमेटी के उच्च शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल से की शिष्टाचार भेंट
टिहरी : जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के वरिष्ट नेताओं के एक उच्च शिष्टमण्डल ने नव नियुक्त जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से शिष्टाचार भेंट वार्ता कर टिहरी जिले की कमान संभालने पर बधाई और शुभकामनाएं दी💐
शहर कांग्रेस कमेटी नई टिहरी के अध्यक्ष कुलदीप पंवार के आयोजन में वरिष्ट नेताओ ने डीएम से मुलाकात की, इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष सूरज राणा, पूर्व विधान सभा प्रत्याशी नरेन्द्र चंद रमोला, पूर्व प्रमुख/महामंत्री विजय गुनसोला, पूर्व प्रमुख सोबन सिंह नेगी, नगर पालिका अध्यक्ष चम्बा श्रीमती सुमना रमोला, महिला कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री श्रीमती दर्शनी रावत, ब्लॉक अध्यक्ष चम्बा साबसिंह सजवान, खुशी लाल, पीसीसी डेलिगेट मुशरफ अली, देवेंद्र नौडियाल,लक्ष्मी रावत, ममता उनियाल, वरिष्ट नेता ज्योति प्रसाद भट्ट,जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष आनंद सिंह बेलवाल, पूर्व शासकीय अधिवक्ता विरेंद्र सिंह रावत, एडवोकेट कविता भट्ट , मुर्तजा बेग , श्याम लाल शाह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य निहाल सिंह नेगी, आदि कांग्रेस जनों ने नव नियुक्त जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से भेंट कर जिले के सर्वांगीण विकास में और व्यापक जनहित के मामलो में प्रतिपक्ष का पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।