पोखरी इंटर कालेज में जोत सिंह असवाल चुने गए अध्यक्ष
डी पी उनियाल गजा
नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय इंटर कालेज पोखरी क्वीली में अध्यापक अभिभावक संघ का गठन किया गया जिसमें अभिभावकों ने निर्विरोध कार्यकारिणी का चयन करते हुए जोत सिंह असवाल को अध्यक्ष बनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य गुमान लाल बैरवाण ने शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए अभिभावक संघ गठन,एवं शैक्षणिक गतिविधियों पर चर्चा करते हुए कहा कि विगत सत्र में कक्षा 6 से 11 तक का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा है तथा बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल का शत-प्रतिशत एवं इंटर कक्षा का 92% रहा है , बैठक का संचालन करते हुए एस एस नेगी प्रवक्ता अंग्रेजी ने अभिभावकों से नई कार्यकारिणी गठन के लिए नाम प्रस्तावित करने को कहा ,इसके साथ ही निवर्तमान अध्यक्ष लोकेंद्र दत्त विजल्वाण ने पुरानी कार्यकारिणी भंग करने की घोषणा की , नई कार्यकारिणी के लिए जोत सिंह असवाल अध्यक्ष, उपाध्यक्ष प्रधानाचार्य,सचिव श्रीमती रेनू चौहान प्रवक्ता रसायन विज्ञान, कोषाध्यक्ष अनिता रौतेला, का चयन निर्विरोध किया गया। अध्यक्ष जोत सिंह असवाल ने शिक्षकों व अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यालय में रिक्त गणित पद के लिए शासन प्रशासन से स्वीकृत कराने के लिए प्रयास करेंगे, उन्होंने कहा कि अभिभावकों व शिक्षक शिक्षिकाओं की मेहनत तथा छात्रों की लगन से ही शैक्षिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है।बैठक के बाद अध्यक्ष जोत सिंह असवाल ने छात्र छात्राओं से भी संवाद किया और नियमित उपस्थिति , अनुशासन, मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावा किरन विजल्वाण, चन्दन सिंह पयाल, दौलत सिंह रावत, अनिता रौतेला, लक्ष्मी विजल्वाण एवं दर्जनों अभिभावक उपस्थित रहे।