ऋषिकेश। उत्तराखंड जनएकता पार्टी के नेता एवं ऋषिकेश सीट से प्रत्याशी कनक धनाई द्वारा विशाल परिवर्तन कावड़ यात्रा निकाली गई। जिसमें ऋषिकेश विधानसभा की सड़कों पर हज़ारों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
बता दें कि बुधवार का पूरा दिन बरसात भरा रहा, पूरी बाइक रैली में बूंदा बांदी देखने को मिली, इसके बावजूद रैली में आए कार्यकर्ताओं एवम समर्थकों में भरपूर उत्साह देखने को मिला, युवा, वरिष्ठ सभी लोगों की हाजिरी रैली में देखने को मिली। जिसमे महिलाओं की विशेष सहभागिता रही। कनक धनाई ज़िंदाबाद एवम चुनाव चिन्ह गैस सिलेंडर के नारों से यात्रा गुंजायमान रही।
रैली हाट ग्राउंड रायवाला से प्रारंभ होकर नेपालीफार्म होते हुए छिद्दरवाला के लिए रवाना हुई, तत्पश्चात वहां से वापस मुड़कर गुमानिवाला माया मार्केट एवम मनसा देवी बायपास से होते हुए देहरादून रोड पहुची, तथा इंद्रमणि बडोनी चौक में स्वर्गीय श्री इंद्रमणि बडोनी जी को श्रद्धांजलि देते हुए उजपा कार्यालय समीप रामा पैलेस ऋषिकेश में रैली ने विराम लिया। तथा कनक धनाई के संबोधन के पश्चात परिवर्तन कावड़ यात्रा का औपचारिक रूप से समापन हुआ।