उत्तराखंडसामाजिक

गंगा और धरती को रखें स्वच्छ

प्लास्टिक का प्रयोगबंद करने एवं गंगा सफाई पर किया ग्रुप डिस्कशन

उत्तरकाशी। “यूनाइटेड नेशन एनवायारमेन्टसस्टेनेब्ल डेवलपमेंट फारम ने सृष्टि सामाजिक संस्थान के साथ मिलकर प्लास्टिक बैन एवं गंगा सफाई पर ग्रुप डिस्कशन किया। कहागयाकिधरती पर कचरा समाप्त करने के लिएपॉलथीनएवं प्लास्टिक केउपयोग को खत्म कियाजाए। इसके स्थान पर प्रकृति प्रदत्त पत्तों आदि का इसतेमाल किया जाए। गंगा के पानी की शुद्धाताएवं पवित्रता को बनाए रखने के लि एभी किसी तरह का कचरानदी में न फेंकें।

नगर पालिा सभागार में हुए ग्रुप डिस्कशन में गंगा सफाई के मद्देनजरन् सुझाव लिए गए तथा प्लास्टिक पर रोक लगाने के तरीके सुझाये गए। कार्यक्रम का सुभारम्भ सृष्टि रंगमंडल के मुख्य गायक रुद्रांश एवं अरविंद के मंगल गीत की प्रस्तुति से हुआ।
प्लास्टिक पर रोक को लेकर सुझाव दिए गए कि इसका उपयोग कम करना चाहिए साथ ही जो प्लास्टिक उपयोगहो रहा है,उसको रीसाइकिल किया जाए।,विवाह अवं अन्य समारोह में प्लास्टिक बर्तनों की जगह पत्तों से बने बर्तनो का स्तेमाल हो। आम लोगों को जागरूकतकरने के लिए अभियान चलाए जाएं।,विद्यालयों,आफिसों एवं अन्य संस्थानों में प्लास्टिक का कम इस्तेमाल हो। गंगा नदी को प्लास्टिक कूड़े से बचाने के लिएभी सुझाव अवं तरीकों पे ख़ास बातचीत चली।

अंत में दिनेश भट्ट ( अध्य्क्ष सृष्टि सामाजिक संस्थान) द्वारा सभी आगुन्तको का धन्यवाद कर साथ मिलकर भोजन ग्रहण कर इस ग्रुप डिसकसन को विराम दिया गया । ग्रुप डिस्कशन में शामिल अनूप नौटियाल रमेश सेमवाल (अध्य्क्ष नगरपालिका )व सभी सभासद ,सुधा गुप्ता(पूर्व नगरपालिका अध्य्क्ष),प्रेमकांत सेमवाल (गंगोत्री मंदिर समीति),मेजर.आरएस जमनाल (संरक्षक बी.पू. सै. सं),अजय पुरी (अध्य्क्ष अनघा),कमलेश गुरुरानी (रिलायंस फाउंडेशन),शान्ति परमार(संकल्प संस्था),चंचल गुम्बर,आर.कुशवाह(मुख्या शिक्षा अधिकारी (माद्यमिक)),माधवेन्द्र सिंह रावत(ई. डी.सी. हर्षिल)आदि ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button