लंबगांव व्यापार मंडल ने विधायक जी का इस काम लिए किया धन्यवाद
नगर पंचायत लंबगांव में काफी दिनों से विद्युत विभाग द्वारा नंगीतारे झूल रही है। इस संबंध में हमने एक ज्ञापन विधायक विक्रम सिंह नेगी जी को काफी समय पहले दिया था क्योंकि लंबगांव बाजार में मकानों के ऊपर बिजली विभाग के द्वारा नंगी तारें झूल रही है और इससे कभी भी बहुत बड़ी अनहोनी हो सकती है।
माननीय विधायक जी के द्वारा यह जानकारी प्राप्त हुई है कि विधायक जी ने लंबगांव बाजार में जो बिजली विभाग द्वारा बिजली के तारे झूल रही है इसका पूरा एस्टीमेट तैयार करा कर के शासन से इसकी स्वीकृति भी करा दी है और जल्दी इसका टेंडर होने वाला है इसके लिए हम समस्त नगरवासी एवं समस्त व्यापारी बंधुओं की तरफ से माननीय विधायक जी का हार्दिक अभिनंदन बहुत-बहुत बधाई आपने हमारे छोटे से अनुरोध पर हमारी समस्याओं का समाधान किया है।
हमें आशा है कि आगे भी आप इसी प्रकार हम सब लोगों की समस्याओं का समाधान करते रहेंगे आपका पुनः धन्यवाद धन्यवाद प्रस्ताव में सम्मिलित व्यापारियों ने आपका धन्यवाद करने वाले युद्धवीर सिंह राणा, अध्यक्ष व्यापार मंडल देवी सिंह पवार, राज्य आंदोलनकारी केदार सिंह राणा जी वरिष्ठ व्यापारी केदार सिंह बिस्ट, रमेश रावत, त्रिलोक सिंह बिष्ट, सुरेश चंद रमोला, चतर सिंह बर्त्वाल, बिशन सिंह बिष्ट, अर्जुन सिंह बिष्ट, सुरवीर सिंह बिष्ट, दर्शन सिंह पोखरियाल, सुरेश रावत, पवन राणा, चंद्रभान बगियाल, बचन सिंह कलूड़ा, शौकीन रावत, राजू रागढ़, विजय रागढ़, विजय रावत, विजय धनाई, मनोज पवार आदि लोगों ने विधायक जी का धन्यवाद ज्ञापित किया।