
लंबगांव । रविवार काे लंबगांव पहुंचे कांग्रेस प्रदेश करन माहरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एंव विधायक श्री प्रीतम सिंह एंव पूर्व कबीना मंञी शूरवीर सजवाण का ब्लाक कांग्रेस कमेटी प्रतापनगर के कार्यकर्ताआें ने विधायक बिक्रम सिह नेगी के नेतृत्व मे भव्य स्वागत किया तत्पश्चात प्रदेश माहरा सहित पार्टी के सभी कार्यकर्ताआें ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश राणा के निवास मुखमालगांव मे चल रही श्रीमद भागवत कथा मे शामिल हुये जहां व्यास पीठ पर विराजमान आचार्य दुर्गेश जी महाराज ने श्रीमदभागवत कथा का रसपान कराते हुये सभी भक्ताें से सत्य ,अहिंसा एंव धर्म के मार्ग पर चलकर आध्यात्मिक जीवन जीने का आहवान किया इस माैके पर कांग्रेस पीसीसी सदस्य सब्बल सिह राणा, मुरारी लाल खंडवाल , ब्लाक अध्यक्ष बरफ चंद रमाेला , देवी सिह पंवार, सभासद साैरभ रावत, दयाल सिह सजवाण, प्रवीण पंवार, ज्ञान सिह बिष्ट, तैपन सिह रावत, संदीप रावत, शूरवीर चाैहान, विशन सिह बिष्ट आदि माैजूद थे।