उत्तराखंड

महिला एकता मंच की बैठक 03 जनवरी को निर्धारित

महिला एकता मंच ने बैठक कर आगामी 3 जनवरी को देश की प्रथम महिला शिक्षका सावित्रीबाई फुले के जन्म दिवस पर संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। ये कार्यक्रम मालधन के चंद्रनगर में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जाएगा।

महिला एकता मंच की मालधन चन्द्रनगर में आयोजित बैठक में महिलाओं ने अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड में उर्मिला सनावर राठौर की वायरल वीडियो पर भी चर्चा की गई। जिसमें अंकिता हत्याकांड में वीआईपी के रुप में पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौड़ उर्फ गट्टू का नाम उजागर किया गया है।

सरस्वती जोशी ने कहा कि गट्टू का नाम उजागर होने के बादजूद भी प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी मौन हैं और उनकी चुप्पी प्रदेश की आबादी आधी आबादी को खल रही है। इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए तथा अंकिता हत्याकांड के समय गट्टू किस जगह पर मौजूद था, उसका इस हत्याकांड से क्या संबंध है, इसका भी खुलासा किया जाना चाहिए।

बैठक में महिलाओं ने कहा कि भाजपा का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा ढकोसला बनकर रह गया है। प्रदेश की भाजपा सरकार जल्द ही वीआईपी के नाम का खुलासा कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें, अंकिता हत्याकांड से संबंधित सबूतों को मिटाने के लिए उसके कमरों पर बुलडोजर चलाने के लिए जिम्मेदार भाजपा नेताओं और अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए तथा उत्तराखंड भवन को लेकर उर्मिला राठौर द्वारा लगाए गए आरोपों की भी जांच कराई जाए। भाजपा सरकार द्वारा इन मांगों पर तत्काल निर्णय न लिए जाने पर महिला एकता मंच सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने के लिए‌ बाध्य होगा।

बैठक में ममता आर्य,सोनी, सरला देवी, विनिता टम्टा,ममता, भगवती आर्य,देवी आर्य, अल्का, सरस्वती जोशी आदि महिलाएं उपस्थित रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button