देहरादून। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के प्रांतीय अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ण्वं प्रांतीय महामंत्री मुकेश रतूड़ी की अगुवाई में पुरानी पेंशन बहाली के लिए चल रहे आंदोलन के क्रम में विधानसभा सत्र मे पुरानी पेंशन बहाली की मांग प्रमुखता से उठाए जाने के लिए विधायक गणों से मुलाकात की।
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन उत्तराखंड की प्रांतीय एवं जनपदीय कार्यकारिणी की संयुक्त टीम पुरानी पेंशन बहाली के लिए विधायक गणों करण सिंह महारा, राजेश शुक्ला, देशराज कर्नवाल , पूर्ण सिंह फर्त्याल , केदार सिंह रावत , सुरेश राठौड़, दिलीप सिंह रावत से मुलाकात की। उनसे पुरानी पेंशन बहाली के इस राष्ट्रव्यापी मुद्दे को विधानसभा सत्र उत्तराखंड में पुरजोर तरीके से उठाने का आग्रह किया गया। सभी विधायक गणों की ओर से सकारात्मक रवैया दिखाते हुए पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन को पूर्ण समर्थन एवं इस मुद्दे को विधानसभा सत्र में उठाए जाने की सहमति प्रदान की गई।
विधायक देशराज कंडवाल ने अवगत कराया कि पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन उत्तराखंड के अनुरोध परपुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को विधानसभा सत्र में रखा जा चुका है, जिस पर उक्त सत्र में इसकी चर्चा होना निश्चित है। प्रांतीय अध्यक्ष पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन एवं प्रांतीय महामंत्री मुकेश रतूड़ी ने अवगत कराया कि पुरानी पेंशन बहाली की यह मांग अंतिम दम तक ,जब तक इस संगठन को जीत हासिल ना हो तब तक लड़ी जाएगी।
इस अवसर पर पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन उत्तराखंड की प्रांतीय कार्यकारिणी से प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री शांतनु शर्मा जी, प्रांतीय संयुक्त मंत्री पुष्कर बहुगुणा जनपद देहरादून महामंत्री प्रवेश सेमवाल मौजूद थे।