केदारनाथ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवर्धन पूजा के अवसर पर केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार की पूजा अर्चना की। प्रधानमंत्री बनने केबाद से उनका केदारनाथ का यह पांचवां दौरा था। मोदी ने आदि शंकराचार्य के समाधिस्थल पर नमन करने के साथ ही उन्हें सनातन धर्म का ध्वजवाहक बताया। उन्होंने आदि शंकराचार्य की मूर्ति का भी अनावरण किया। कहा कि आदि शंकराचार्य ने देशभर में बारह ज्योर्तिलिंगों की स्थापना कर हिंदू समाज को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया है।
प्रधानमंत्री पहले कार्यकाल में चार बार बाबा केदारनाथ के दर्शन किए। अपने दूसरे कार्यकाल में वह पहली बार केदारबाबा के दरबार में पहुंचे हैं। केदारनाथ आपदा के बाद पव्रधानमंत्री ने वहां पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर विशष अभियान चलाया। कल बाबा केदारनाथ केकपाट शीतकाल के लिए बंदहोजाएंगे। विशष पूजा अर्चना के बाद मोदी ने आदि शंकराचार्य की मूर्ति का भी अनावरण किया। प्रधानमंत्री इस मौके पर केदारनाथ में हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों की भीसमीक्षा करेंगे।
इससे पहले जौलीग्रांट में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी नेअपने मंत्रमंडल के सहयोगियों के साथ उनकास्वागतकिया। जौलाग्रांटसेवह हेलीकाप्टर सेकेदारनाथ्ज्ञ पहुंचे। कई क्व्विंटल फूलों से बाबा का मंदरसजाया गया है।