उत्तरकाशी । आदर्श रामलीला समिति उत्तरकाशी की गढ़वाली भाषा की दसवीं कार्यशाला का शुभारंभ काशी विश्वनाथ के महंत जयेंद्रपुरी ने दीप प्रज्ज्वलित के साथ किया। उन्होंने कहा कि अपनी गढ़वाली भाषा में रामलीला समिति की ओर से किया जा रहा कार्य सराहनीय है। गढ़वाली भाषा में राम लीला के मंचन से राम के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने में मदत होगी।
समिति के उद्घोषक जयेंद्र सिंह पवार ने बताया कि राम लीला की दसवीं कार्यशाला के माध्यम से राम लीला समिति के माध्यम से एक पुस्तक प्रकाशित की जा रही है । राम लीला समिति गढ़वाली भाषा में राम लीला को जन जन तक पहुंचाने के लिए समर्पित है। इसके लिए राम लीला समिति के पुराने पात्रों से भी सहयोग व मार्गदर्शन लेकर इसका आयोजन किया जा रहा है। समिति गाव गांव व महानगरों तक रामलीला गढ़वाली भाषा में कराने के लिए समर्पित है।
कार्यशाला में गजेन्द्र मअूड़ा, खुशाल सिंह चौहान, रमेश चौहान, केसर सजवान, अमरपाल रमोला, भुपेश कुडियाल, राजाराम भट्ट, दिनेश नोटियाल, उमेश बहुगुणा, अजय पुरी , कैलाश सेमवाल, अजय पवार सहित अन्य ने भाग लिया।