
देहरादून।क्षेत्र के समस्त युवा बेरोजगारों ने सरकार व उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा भर्ती घोटालो को लेकर सीबीआई जाँच की पूर जोर मांग कर मुख्य बाजार नैनबाग चौहराह पर सरकार का जमकर विरोध पर्दशन कर पुतला दहन किया है।
तहसील नैनबाग के मुख्य बाजार नैनवाग में क्षेत्र के युवा बेरोजार एकत्रित होकर चौहरा पर उतराखंड सरकार व उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी कर पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया | और सीबीआई जांच की मांग की है।
युवाओं का कहना है कि सरकार की घोर उदासीनता के चलते 15 लाख घोष – रिश्वत लेकर सरकारी नोकरी में युवाओं से मांग कर गरीब एक होनहार युवाओ के जीवन के साथ खिलवाड व जोखा किया जा रहा । साथ ही युवाओ के अधिकारों का हनन करती आ रही, जिस पर पूरे देश के युवाओ में भारी आक्रोश है।
इस मौके पर जेस्ट प्रमुख सरदार सिंह कंडारी,प्रवीण चौहान,अजित रावत,महेश तोमर,अजय शाह,अकिंत रावत,नवीन शाह,संजय चौहान ,गोविन्द दास,ऋतिक धिमान, आदि उपस्थित थे ।