Uncategorized

सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला की मासिक बैठक

सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला की मासिक बैठक संगठन के अध्यक्ष शूरबीर सिंह चौहान की अध्यक्षता एवं सचिव भगवती प्रसाद उनियाल के सफल संचालन में सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए चौहान ने कहा कि आज पेंशनर्स भवन ढालवाला में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से वृद्धावस्था जाँच रोग का नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया गया। उक्त कार्य क्रम चिकित्साधिकारी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय ढालवाला के सौजन्य से आयोजित किया गया।

बैठक में कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार ने सरकार से मांग की है कि गोल्डन कार्ड की खामियों को दूर करते हुए ओ.पी.डी.नि:शुल्क की जाय।बैठक में नये सदस्यों श्रीमती शशि किरण जोशी,श्रीमती नीलम पंवार, श्रीमती मकानी पंवार,प्रेम लाल भट्ट, प्रेमसिंह बगियाल,धनपाल सिंह भंडारी एवं सोबन सिंह रावत का संगठन की सदस्यता ग्रहण करने पर उनका माल्यार्पण कर संगठन में सम्मिलित होने पर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।

बैठक में शीला रतूडी,महालक्ष्मी बिजल्वाण,शशि बंगवाल,बिमला बहुगुणा,दीपा भट्ट,ममता रावत, राजेन्द्रसिंहभंडारी,शिव दयाल उनियाल,पूर्ण सिंह रावत,भास्करा नन्द पैन्यूली,राम प्रसाद रयाल,जोत सिंह सुरियाल,पी.डी.डिमरी,नरेंद्र भूषण डोभाल,विजेंद्र पांडेय,शंकरदत्त पैन्यूली,श्रीओम शर्मा,दिगंबर प्रसाद वेदवाल,जयपाल सिंह नेगी,शक्ति प्रसाद सेमल्टी,क्षेत्रपाल सिंह नेगी,प्रेम सिंह पयाल,प्रेमसिंह चौहान, कृष्ण कुमार वर्मा,गोपाल दत्त खंडूड़ी,देवेन्द्र दत्त जोशी, कैलाश चन्द्र पैन्यूली,सूरतसिंह रावत,सहदेव सिंह लाटियान, जगदम्बाप्रसाद भट्ट,बलवीर सिंह पंवार,अरविंद तोमर,गोबिंद सिंह जेठूडी,प्रेम सिंह मस्तवाल,गोरा सिंह पोखारियाल,विन्दु कृथवाण आदि वृद्ध जनों के स्वास्थ्य की जांच की गयी । कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से डा.शशि जोशी,फार्मासिस्ट रमेश चन्द्र सती एवं रविन्द्र सिंह नेगी तथा योग अनुदेशक अमित उनियाल व शशि रावत तथा सहायिका राधा देवी द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें बी.पी. शुगर ,दांत व पेट सम्बन्धी व्याधि आदि की लगभग 60 वृद्धजनों के स्वास्थ्य की जांच की गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button