
लबंगाव। करीब तीन दशक से उत्तराखण्ड की राजनीति में अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चित पूर्व मंत्री हरक सिह रावत इन दिनों माैन है। उनकी खामोशी को लेकर सवाल भी उठने लगे है प्रदेश में जहाँ इस समय भर्ती घोटाले का भूत नाच रहा है वहाँ हरक सिंह का तांडव न हाेना लोगो को साल रहा है लोंगो का कहना है कि हरक सिंह को इस समय सडकों पर उतरकर युवाओ के हित मे लडाई लडनी चाहिए।
उत्तराखण्ड राज्य आदोजनकारी देवी सिह पवार ने कहा कि पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत जी कहां चले गए आज नौजवानों पर संकट खड़ा है प्रदेश में हरक सिंह रावत को इन नौजवानों का नेतृत्व करना चाहिए और इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ कर फेंकना चाहिए भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ संघर्ष करना चाहिए अभी हमारे भट्ट जी बोल रहे थे इनकी अंदर की जो पीड़ा है नौजवानों के लिए वह सामने आ रही थी मैं उनको धन्यवाद देता हूं और नौजवानों से अपील करता हूं आज नहीं तो कभी नहीं इन दलालों के खिलाफ भ्रष्टाचार के खिलाफ आज आपको आवाज उठानी पड़ेगी और मैं भी आपके साथ हूं देवी सिंह पवार राज्य आंदोलनकारी उत्तराखंड।
जय उत्तराखंड।