सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत विशेष कार्याधिकारी संजीव कुमार शर्मा आगामी 18 से 24 सितंबर तक जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर जन संवाद करेंगे।
प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार उत्तराखंड शासन के कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के विशेष कार्याधिकारी संजीव कुमार शर्मा सरकार जनता के द्वार, हमारा संकल्प अनुशासित प्रदेश एवं हमारा संकल्प भयमुक्त समाज के प्रभावी क्रियान्वयन निगरानी एवं समीक्षा हेतु आगामी 18 सितम्बर को देहरादून से प्रस्थान कर आपराह्न 12ः30 बजे नौगांव ब्लॉक के दारसों व धारी पल्ली गांव का भ्रमण करने के बाद धरी पल्ली में ही रात्रि प्रवास करेंगे। श्री शर्मा 19 सितम्बर को पुरोला ब्लॉक के कंडियाल गांव एवं खलाड़ी पुजेली का भ्रमण कर पुरोला में रात्रि प्रवास करेंगे और 20 सितंबर को डुंडा ब्लॉक के जेमर तथा सिंगोट गांव का दौरान करने के बाद रात्रि प्रवास के लिए उत्तरकाशी आएंगे। श्री शर्मा 21 सितम्बर को भटवाड़ी ब्लॉक के रैथल एवं मुखबा गांव का दौरा करने के बाद गंगोत्री में रात्रि प्रवास करेंगे और 22 सितम्बर को झाला एवं सुक्की का भ्रमण करने के बाद रात्रि प्रवास के लिए हर्षिल पहॅॅंुचेंगे। 23 सितम्बर को चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के रौंतल एवं बधाण गांव में क्षेत्र भ्रमण एवं जनसंवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के बाद वह चिन्यालीसौड़ में रात्रि प्रवास करेंगे।